VMOU : MSc में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 20 फरवरी से |


Press note

वीमओयू : MSc में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 20 फरवरी से |

बीकानेर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के MSc(बोटनी, केमिस्ट्री,फिजिक्स व जूलोजी)में सत्र जनवरी 2024 प्रवेश की प्रथम मेरिट सूचि वेबसाइट पर जारी कर दी गई है | मेरिट में स्थान पाने वाले अभियार्थियो की विषयानुसार काउंसिलिंग मंगलवार, 20 फरवरी से विश्वविद्यालय के रावतभाटा रोड, कोटा मुख्यालय में स्थित आर्यभट्ट भवन में आयोजित की जायेगी | क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट के साथ काउन्सिलिंग कार्यक्रम, विस्तृत निर्देश मय आवेदन फार्म व बैंक चालान की प्रतिलिपि आदि उपलब्ध है| जाच हेतू वांछित मूल दस्तावेजों व सत्याप्रित प्रतिलिपियों के साथ अभ्यर्थी को अपनी काउन्सिलिंग दिनांक को प्रात: 9:15 बजे रिपोर्ट करना होगा | प्रवेश के लिए विद्यार्थियो को अपनी ABC ID बनाकर लाना आवश्यक है जिससे बनाने का लिंक निर्देशों में दिया हुआ है| मेरिट, अध्ययन केन्द्रों पर सीटों की उपलब्धता, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश नियमों व राजस्थान सरकार के आरक्षण प्रावधानों तथा अभ्यर्थी के विकल्पों के आधार पर काउंसिलिंग द्वारा प्रवेश दिया जायेगा|प्रवेश सुनिश्चित होने पर विधार्थी को प्रथम वर्ष का कार्यक्रम शुल्क रूपए 16,200 परिसर स्थित बैंक में जमा कराने होंगे | प्रतिक्षा सूचि की घोषणा मुख्य मेरिट की काउंसिलिंग के उपरांत विश्वविद्यालय वेबसाइट पर की जायेगी| अभ्यर्थी अपनी मेरिट के अनरूप सम्पूर्ण तैयारी रखे व सूचना के लिए निरंतर वेबसाइट देखते रहे |

बलवान सिंह सैनी
निदेशक
क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर


Comments