New admission ❤️


वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में 
सत्र जनवरी 2024 हेतु ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 31.1.2024

वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 31.01.2024 है | विद्यार्थी ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से  घर बैठे बीए, एमए, एमकॉम, MSCCS कंप्यूटर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट  पर उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म  प्रारंभ भर सकते  हैं |  प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है | 

जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2023 सत्र में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था,  उन्हें परीक्षा आयोजन से पूर्व अगली कक्षा की फीस दिनांक 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म भरना है।




Comments